A horrific road accident occurred in Mathura, Uttar Pradesh late at night. On the Yamuna Expressway in the area of Noahjeel police station, a diesel tanker hit the Innova car. Seven people on the Innova car died on the spot in the accident. Police and administration officials reached the spot with information about this accident on the expressway. All the dead have been sent for postmortem.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर डीजल के टैंकर ने इनोवा कार में टक्कर मार दी. हादसे में इनोवा कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
#YamunaExpressway #Mathura #Accident7Death